Date : 16-02-2022
रांची : प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू की एचईसी के पुनर्जीवन के आग्रह से संबंधित पत्र के आलोक में कहा है कि सरकार इस दिशा में कार्रवाई कर रही है।
पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र सिंह ने पत्र के जवाब में कहा है कि एचईसी को बचाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
अजय मारू ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर उन्हें एचईसी की खराब स्थिति से अवगत कराया था। उन्होंने कहा कि इस एचईसी बंद होने के कगार पर है। कर्मियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है।
श्री मारू ने पत्र में लिखा था कि आदरणीय मोदी के नेतृत्व में देश के अलग-अलग राज्य में केंद्र द्वारा स्थापित उद्योगों को पुनर्जीवित किया गया। वर्तमान सरकार के द्वारा ही सिंदरी खाद कारखाना को फिर से चालू करने की प्रक्रिया चल रही है. श्री मारू ने कहा था कि एचईसी के पास पूंजी नहीं है और ना ही नया कार्यालय मिल रहा है। केंद्र सरकार इस मामले में काफी गंभीर है। अभी हाल में उद्योग सचिव ने एचईसी का परिदर्शन किया था। झारखंड के राज्यपाल ने भी एचईसी का परिदर्शन किया था।